Uttarakhand online news
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक पिता ने अपने ही 6 वर्षीय बेटे को जबरदस्ती शराब पिलाई. जबरदस्ती शराब पिलाने के बाद बच्चे की हालत खराब हो गई. वह बेहोश हो गया. उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जल्दबाजी में पड़ोस के लोगों ने गौरव को नैनीताल के बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत है कि डॉक्टरों की टीम किसी तरह बच्चे को बचा लिया. अब बच्चा खतरे से बाहर है. वहीं बच्चे का पिता शराब की नशे में घर पर ही घंटों तक अचेत पड़ा रहा. इस घटना के लिए बच्चे की मां ने अपने पति और अपनी सास पर जिम्मेदार ठहराया है. बच्चे की मां हेमा ने कहा कि लाख मना करने के बाद भी उसके पति ने बेटे को जबरदस्ती शराब पिला दी. उसने कहा कि शराब पीने के बाद बच्चे को बेचैनी होने लगी. बच्चा उल्टी करने के साथ रोने भी लगा. बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हम उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए. हेमा ने कहा कि उसके पति घर में हर दिन शराब पीते हैं. ये रोज की कहानी है. उसने अपनी सास पर भी नशा करके उसके साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया.