Uttarakhand online news
एसआईटी जांच में शिक्षा विभाग में अमान्य प्रमाणपत्राें के बाद दूसरे की डिग्री पर नौकरी करने का भी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। प्रमाणपत्राें के सत्यापन में अभी तक आठ ऐसे शिक्षक पकड़ में आए हैं, जो अपनी पहचान छिपाकर दूसरे के प्रमाणपत्रों पर ‘गुरु जी’ बनकर बैठे हुए हैं। इनमें पांच शिक्षक अकेले हरिद्वार जिले के हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले के तीन शिक्षकाें का नाम भी फर्जीवाड़े में उजागर हुआ है। ये भी कार्रवाई से बचने के लिए स्कूल से नदारद हैं। इन शिक्षकाें ने अपने मोबाइल भी स्विच आफ कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। एसआईटी प्रभारी और आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के शिक्षा अधिकारियों से आरोपी शिक्षकों को एसआईटी के सामने पेश कराने को कहा है, ताकि उनका जवाब लेकर जरूरी कार्रवाई की जा सके।