प्रांतीय कार्यकारिणी ने जिला और ब्लॉक स्तर पर निर्वाचन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। कई जिलों में कार्यकारिणी का कार्यकाल बिना वजह बढ़ाए जाने पर सवाल भी उठे। हालांकि, बाद में जिलों ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में देरी पर अपनी सफाई भी पेश की।देहरादून जिले के मंत्री प्रमोद सिंह रावत ने कुछ दिन पहले अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी के समक्ष अपना इस्तीफा पेश किया था। प्रांतीय कार्यकारिणी ने सोमवार को बैठक के दौरान प्रमोद रावत का प्रस्ताव कार्यसमिति के समक्ष पेश किया। कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदभार मुक्त कर दिया। प्रांतीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने दून कार्यकारिणी को मंत्री पद पर आगामी तीन महीनों में उप चुनाव करवाने के निर्देश दिए।