Uttarakhand online news
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा व उनकी धर्मपत्नी विमला बहुगुणा को निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो रवि कांत ने शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। निदेशक एम्स ने कहा कि पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का हिमालयी पर्यावरण के संवर्धन में अतुलनीय योगदान है। उन्होंने अपना जीवन पर्यावरण के संरक्षण में समर्पित कर दिया, लिहाजा यही समर्पण उनकी पहचान बन गया है। निदेशक प्रो. रविकांत ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, संस्थानकर्मी विजय जोशी व मांगेराम को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के सिक्योरिटी ऑफिसर पीएस राणा की पहल पर इंडियन तिब्बत समारोह में बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा संस्थान के सिक्योरिटी ऑफिसर पीएस राणा की पहल पर इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस सीमाद्वार के जवानों ने ब्रास बैंड से शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में निदेशक एम्स प्रो रवि कांत ने आयुष विभाग की ओर से फंडामेंटल्स ऑफ आयुष एन इंट्रोडक्ट्री कोर्स ऑफ आयुष फॉर हेल्थ प्रोफेसनल्स पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, एमएस डॉ ब्रह्मप्रकाश, डीन प्रो सुरेखा किशोर, प्रो मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे।