ताजा खबरें >- :
दुश्मन की अब खैर नहीं अमेरिकन अपाचे एएच 64-ई हेलिकॉप्टर पठानकोट एयरबेस पर 3 सितंबर से किए जाएंगे तैनात

दुश्मन की अब खैर नहीं अमेरिकन अपाचे एएच 64-ई हेलिकॉप्टर पठानकोट एयरबेस पर 3 सितंबर से किए जाएंगे तैनात

 

अपाचे हेलिकॉप्टरों को पाक बॉर्डर के सबसे करीब स्थित एयरबेस पर तैनात करने का फैसला किया गया है। 3 सितंबर से अमेरिकन अपाचे एएच 64 ई हेलिकॉप्टरों पठानकोट एयरबेस पर तैनात किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय लांचिंग समारोह आयोजित करेगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे। इसी दिन भारतीय सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पठानकोट एयर बेस पर मिग-21 उड़ाएंगे ताकि एयरफोर्स की आलोचना करने वालों को जवाब मिल सके।

अपाचे की पहली खेप इसी साल जुलाई महीने में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची थी। पठानकोट में तैनात अपाचे के स्क्वाड्रन कमांडर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे। मारक क्षमताओं से लैस अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिका व इजराइली एयरफोर्स में तैनात हैं। इसमें 1200 राउंड फायर करने वाली 30 एमएम मशीन गन तथा एंटी टैंक मिसाइल से लैस हैं।

Related Posts