Uttarakhand online news
एक माह की अकीदत के बाद जब आज जश्न का पाक दिन आया तो सभी के चेहरे खुशी से खिल गये। ईद-उल-फितर के दिन हजारों सिर मस्जिदों मे झुकते है।एक माह के अन्त में ईद नमाज पड़ते है। ईद.उल.फितर के मौके पर हजारों सिर अल्लाह के सजदे में झुक गए। मंगलवार को चांद के दीदार के बाद आज देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी ईद.उल.फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद.उल.फितर की नमाज के दौरान बुधवार को देहरादून सहित राज्यभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिखे। इस दौरान शहर की ईदगाहों के अलावा अलग.अलग जामा मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी और देश में अमन.चैन की दुआ की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को ईद.उल.फितर की मुबारकबाद दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में आने वाला यह पर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। ईदगाह और मस्जिदों पर मंगलवार शाम से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई। देहरादून में बिंदाल और सुभाषनगर स्थित ईदगाहों में नमाज के दौरान कई मार्गों का यातायात डायवर्ट रहा।