Related Posts
Uttarakhand online news
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय की उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। अंकुर पांडे एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह दुर्घटना लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। अंकुर की कार बरेली के पास एक ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में अकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अंकुर ने दम तोड़ दिया।