Uttarakhand online news
प्रदेश के 13 जिलों में 29 फरवरी यानी आज से ई-चालान व्यवस्था लागू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की 11 इंटरसेप्टर और आठ क्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।ट्रैफिक निदेशालय कई माह से प्रदेश में ई-चालान व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। बैंक के सहयोग से निदेशालय को आधुनिक तकनीक की 1200 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें डेबिट कार्ड से मौके पर जुर्माना भुगतने की सुविधा है। देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिले में तो कई माह से ई-चालान मशीनों का प्रयोग हो रहा है, लेकिन उनमें डेबिट कार्ड से भुगतान की व्यवस्था नहीं है।
निदेशक केवल खुराना ने बताया कि प्रत्येक जिले के ट्रैफिक पुलिसकर्मियाें को इसका प्रशिक्षण दे चुके हैं। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पुलिस लाइन में ई-चालान मशीन व्यवस्था का शुभारंभ किया है।इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के एप के अलावा चार वीडियो और चार ऑडियो भी लॉन्च किए गए हैं। ट्रैफिक निदेशालय ने 11 नए इंटरसेप्टर और 11 क्रेनों की खरीदारी की है। आज ही उन्हें संबंधित जिलाें के सुपुर्द किया जाएगा।