डीजीपी ने यह भी बताया कि 14 अप्रैल महाकुंभ-2021 के लिए सबसे महत्वपूर्ण शाही स्नान का दिन है। इसके अलावा 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या भी महत्वपूर्ण दिन है। इसके लिए 19 किलोमीटर तक एक लंबा घाट भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी जिलों के सभी पुलिसकर्मियों को तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल प्रवर्तन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ मेले को सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए दृढ़ संकल्परत है।