कुंभ मेला आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए अलग अलग रणनीति तैयार की जाएगी। कोरोना वैक्सीन के आने और न आने दोनों ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग होगी।
कुंभ मेला आयोजन, शाही स्नान की तारीखों की घोषणा के दौरान कोविड की क्या स्थिति रहती है, उसे देखकर ही अंतिम समय में एसओपी जारी होगी। कौशिक ने कहा कि कुंभ मेला स्नान की तारीखों गंगा सभा और अखाड़े तय करते हैं। बैशाखी के साथ ही अप्रैल में अधिकतर बड़े शाही स्नान होते हैं।
सरकार साधु संतो, धार्मिक संगठनों को साथ लेकर कुंभ मेले की तैयारियों में आगे बढ़ रही है। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। कहा कि कुंभ मेले तक वैक्सीन आने पर मेले में काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण होगा।
उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर सबसे पहले टीके लगाए जाएंगे। सरकार की अपनी तैयारी 90 प्रतिशत पूरी है। हाइवे समेत जनवरी तक शेष सभी काम भी पूरे हो जाएंगे।
युद्धस्तर पर काम कराए जा रहे हैं। नियमित रूप से कार्यों की निगरानी हो रही है। कार्यों में किसी भी तरह की वित्तीय कमी नहीं होने दी जा रही है। सरकार कुंभ का आयोजन दिव्य और भव्य रूप में करेगी।
Comments Off on प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी गढ़वाल में विभिन्न रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली