देहरादून में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब सब्जी मंडी रात्रि दो बजे से छह बजे तक खुलेगी। इस दौरान आम जनता का मंडी में प्रवेश पूरी तरह से बन्द रहेगा। आढ़ती समिति व पुलिस प्रशासन की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इस दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सुबह छह बजे के बाद किसी भी व्यापारी को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर अत्यंत भयावह साबित हो रही है। ऐसे में उन्होंने आढ़तियों व दुकानदारों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में भीड़ जमा न होने देंने की अपील की। थपलियाल ने बताया कि मण्डी समिति द्वारा मास्क न पहनने पर अब तक करीब 50 हजार का जुर्माना वसूला चुका है।
बैठक में सीओ सदर अनुज कुमार ने कहा कि नवीन मण्डी परिसर में में आढ़तियों व विक्रेताओं का प्रवेश प्रमाणिकता के आधार पर किया जाए जिसकी पुष्टि मण्डी समिति के निरीक्षकों द्वारा की जाए। इस संबंध में उन्होंने संबंधित थाने व चौकियों से समन्वय बनाने पर जोर दिया।