पारदर्शिता से जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंः डीएम मंगेश
लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए नियुक्त मतगणना कार्मिकों को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने कहा कि पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला सभागार में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सुपरवाइजरों, माइर्को आर्बजरो एवं गणना सहायकों के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने मतगणना कार्य में तैनात कार्मिकों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है। लिहाजा, हर कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं सावधानी से करें।
उन्हांेने बताया कि आयोग के निर्देशासनुसार विधानसभा वार मतगणना के लिए चैदह-चैदह टेबिल लगाई जायेंगी। दो पोलिंग बूथों की रैण्डमली जांच की जायेगी। उन्होने वीवी पैड पेपर स्लिप काउंटिंग के सम्बन्ध में बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की वीवी पैड स्लिप गणना की जानी है। बूथों का चयन आब्जर्वर की देख-रेख में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि मतगणना ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबन्धित है। सभी कार्मिक इसका अनुपालन करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीवी पैड काउंटिंग के लिए तय मानकों की भी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी।
मतगणना के लिए आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अपनी हर शंका का समाधान कर लें। पूरी प्रक्रिया अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सम्पन्न होनी है। इसलिए जरूरी है कि हर जानकारी से दक्ष हो जांय। नोडल अधिकारी कपिल पाण्डे, प्रशिक्षक नितिन शर्मा एव ंबीएन पुरोहित ने मतगणना संबंधी आवश्यक अभिलेखों को तैयार करने का प्रयोगात्मक अभ्यास कराया। साथ ही सीयू का डेमों दिखाकर मतगणना कार्य करने का पूर्वाभ्यास कराया। यह भी जानकारी दी गयी कि मतगणना स्पोर्ट्स काम्पलैक्स अगस्त्यमुनि में की जायेगी। इसके लिए सभी कार्मिक समय से उपस्थित हो जांय। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों ने अपनी शंकाए रखी, जिनका प्रशिक्षकों ने समाधान किया। इस मौके पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पाण्डे, एआरओ बृजेश तिवाडी, प्रभारी अधिकारी मायादत्त जोशी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग जयबीर राम बधानी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य, किशन रावत आदि मौजूद रहे।