ताजा खबरें >- :
पलायन रुकने पर ही पहाड़ बचेगाः दिवाकर भट्ट

पलायन रुकने पर ही पहाड़ बचेगाः दिवाकर भट्ट

पलायन रुकने पर ही पहाड़ बच सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से पूंजीपतियों को जमीन देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही बाहरी तत्वों को प्रदेश में बसाने का काम किया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि पहाड़ों से पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है। गांव के गांव पलायन से खाली हो गए हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि आंदोलनकारियों का उत्पीड़न कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पार्टी कार्यक्रमों को गांव-गांव तक ले जाकर जनता का विश्वास जीता जाएगा।

बताया कि 24 व 25 जुलाई को पार्टी का महाधिवेशन हरिद्वार में आयोजित होगा। 15 जून तक जिला व ब्लॉक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद डेलीगेट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। प्रेसवार्ता में काशी सिंह ऐरी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीडी रतूड़ी व पुष्पेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Posts