राज्य में आपदा से प्रभावित गांवों एवं परिवारों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार आपदा एवं पुनर्वास नीति 2011 में संशोधन की तैयारी कर रही है। इसमें पुनर्वास के नियमों को शिथिल किया जाना प्रस्तावित है। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने विभागीय सचिव एस मुरुगेशन को नीति में संशोधन करने के साथ ही इसे कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आपदा पुनर्वास के संबंध में हुई बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों द्वारा पुराने व आधे-अधूरे आंकड़े प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा में आपदा पुनर्वास के संबंध में बैठक हुई। इसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों के सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों के विधायक मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित विधायकों ने आपदाग्रस्त गांवों एवं परिवार के शीध्र विस्थापन की मांग करते हुए नियमों में शिथिलता लाने के सुझाव दिए। विभागीय मंत्री ने विधायकों को भरोसा दिया कि आपदा एवं पुनवार्स नीति के संशोधन के दौरान विधायकों व विशेषज्ञों के सुझाव शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में पुनर्वास नीति लागू होने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 43 गांवों के 1086 परिवारों का विस्थापन हो चुका है। जिसमें कुल 45.63 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है।
Comments Off on ऋषिकेश में भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और मेयर अनीता ममगाईं ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया