श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने राष्ट्रीयध्वज फहराने के साथ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के संस्थापक ब्रहमलीन महंत श्री इन्देशशचरण दास महाराज जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे ने इस महाविद्यालय की स्थापना समाज के गरीब वर्ग को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो के उद्देश्य से की थी। आज इस कॉलेज ने पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है और भविष्य में भी यह कॉलेज सफलताओं की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। इसके पश्चात कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज के विभागों एवं एलुमनाईयों की ओर से प्रायोजित छात्रवृत्ति वितरित की गई। गायन, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेताओं एवं एनएसएस की आयोजित कार्यक्रमों में विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रदत्त पत्र के द्वारा कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदान में प्रतिभाग एवं लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।