मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार जिले में लक्सर के समीप माड़ाबेला गांव के पास खेतों में काम कर रहे 57 ग्रामीण वहां फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया। दरअसल, गंगा के पार कई किसानों के खेत हैं। किसान गंगा का पार कर खेतों में आते जाते हैं। कुछ ने वहीं अपनी झोंपड़ियां बना रखी हैं। बीते दो दिनों से गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को मोटर बोट की मदद से 57 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया गया है।