सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ तैनात किए गए पुलिस कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक करें। आपराधिक व सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि न हो। दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट व मुख्य कार्यक्रम स्थल को निर्देशित किया गया है कि वह एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग व चेकिंग करा लें। कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंचे भवनों की चेकिंग करवाएं और धर्मशाला, होटल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन करवाएं।इस मौके पर महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन पुलिस, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।