ताजा खबरें >- :

भूकंप से डोली देवभूमि, सूबे में दहशत, अलर्ट जारी

पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में रविवार रात भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। झटक महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।

बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रविवार की रात करीब 8:43 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा है। भूकंप की गहराई सतह से 10 किमी नीचे रही।

कपकोट और दुग नाकुरी तहसील में भूंकप के झटके महसूस किये गए। फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, भूकंप के बाद डीएम रंजना राजगुरु ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है।

Related Posts