ताजा खबरें >- :
दून में डेंगू का कहर जारी ,उड़ाई नींद लोगो की नींद

दून में डेंगू का कहर जारी ,उड़ाई नींद लोगो की नींद

दून में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता निरंतर बढ़ती ही जा रही है। अब यह खतरनाक होता जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजन उसे डिस्चार्ज करा ले गए थे। रैपिड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई, जबकि एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया था। इधर, सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि इसकी जानकारी नहीं है। मरीज का डेथ ऑडिट कराने की मांग उन्होंने की है।

डेंगू संदिग्ध राजपुर रोड निवासी 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। डेंगू के रोजाना नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। देहरादून में शुक्रवार को 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह देहरादून में अब तक डेंगू पीडि़तों की संख्या बढ़कर 531 हो गई है। जबकि अन्य जनपदों से 12 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 545 तक पहुंच गया है।

खास बात यह कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को डेंगू का ज्यादा डंक लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई व अगस्त में अब तक जितने लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें 353 पुरुष व 192 महिलाएं शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू की जांच के लिए लैब में जल्द मशीन स्थापित की जाए। साथ ही आपदा को मद्देनजर रखते हुए अस्पतालों में स्टाफ की जो कमी है उसकी पूर्ति के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कोरोनेशन व गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए जो वार्ड बनाया गया है, उसमें मच्छरदानी की व्यवस्था नहीं है।

इन पर उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला को मरीजों के लिए मच्छरदानी की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक में खून व प्लेटलेट्स के बारे में भी जानकारी हासिल की। कहा कि मरीजों को प्लेटलेट्स की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मरीजों से अपील भी की है कि वह प्लेटलेट्स चढ़ाने की जिद स्वयं न करें। चिकित्सक यह निश्चित करेंगे की मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्कयता है या नहीं।

Related Posts