Uttarakhand online news
8वीं कट ऑफ लिस्ट डीयू 13 अगस्त को अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जारी कर सकती है इस बारे में. एडमिशन कमेटी के प्रमुख राजीव गुप्ता ने मीडिया को ये जानकारी दी है. कि खाली सीटों की संख्या अगर ज्यादा होती है तो इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 8वीं कट ऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है. बता दें कि पिछले वर्ष कटऑफ लिस्ट 10 तक गई थी.
राजीव गुप्ता ने कहा कि फिलहाल खाली सीटों की संख्या का डेटा तैयार नहीं हुआ है. इसलिए, यह कह पाना मुश्किल है कि 8वीं कट ऑफ जरूर जारी होगी. यह भी संभव है कि कट ऑफ जारी ना हो. इस साल सिर्फ 5 लिस्ट ही जारी होने वाली थी, लेकिन अब तक अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए सात कट ऑफ लिस्ट जारी की जा चुकी है. पांचवीं कटऑफ के बाद आरक्षित श्रेणी में सबसे ज्यादा सीटें खाली बची थीं. इस साल एक नई आरक्षण श्रेणी इंट्रोड्यूस की गई. यह श्रेणी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के (EWS) के लिये है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की 64,000 अंडरग्रेजुएट सीटों के लिए 2,58,388 छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें से 9091 आवेदक EWS कोटा, 7100 ST, 34262 SC और 55457 OBC श्रेणी के थे.
आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (EWS) कोटा की ज्यादातर सीटें पांचवीं कट ऑफ के बाद खाली हैं. बहुत से छात्रों को यह मालूम ही नहीं था कि वह EWS कोटा (EWS quota) के लिये कैसे आवेदन कर सकते हैं. खाली सीटों को भरने के लिये यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने स्पेशल ड्राइव के जरिये अपनी श्रेणी बदलने की छूट दी, जिसमें छात्र रिजर्व कोटा के लिये आवेदन कर सकते हैं.