ताजा खबरें >- :
त्रिवेन्द्र के खाते में जुडी एक और उपलब्धि |

त्रिवेन्द्र के खाते में जुडी एक और उपलब्धि |

त्रिवेन्द्र के खाते में जुडी एक और उपलब्धि।हरिद्वार देहरादून सीमा चीला मोतीचूर कॉरिडोर पर फ्लाईओवर बनाने से हरिद्वार ,देहरादून, ऋषिकेश के लोगों को जाम के झाम से निजात मिल चुकी हैऔर साथ ही देहरादून हरिद्वार के बीच की दूरी भी कम हुई है उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम व नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा इस मार्ग पर स्थित फ्लाईओवरों व राजमार्ग को यातायात के लिए तैयार कर लिया गया है, चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भीड़ भाड़ व ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी ।
हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित ढाई किलो मीटर लंबे चिला मोतीचूर कॉरिडोर पर बने फ्लाईओवर को यातायात संचालन के लिए खोल दिया गया है , लंबे समय से फ्लाईओवर ना होने के कारण आम जनता को ट्रैफिक व भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता था अब इस फ्लाईओवर के बन जाने से ट्रैफिक जैसी समस्याओं का समाधान हो गया है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर चार बड़े फ्लाईओवर का निर्माण कर लिया है इन चारों में से 3 हाथी कॉरिडोर पर बनाए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुर कला फ्लाईओवर की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है जो प्रदेश का सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है, फ्लाईओवर के बनने से आम जनता में काफी उत्सुकता है। रोजाना हरिद्वार ,देहरादून आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है, इसी कड़ी में देहरादून से हरिद्वार रोज आवाजाही करने वाले राकेश नेगी का कहना है कि उनके लिए फ्लाईओवर बनने से यातायात काफी सुगम हुआ है।

फ्लाईओवर से दून हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर अब लोगों को मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा , फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन देहरादून जिले के प्रवेश द्वार सप्त ऋषि चेकपोस्ट से शुरू होकर हरिपुर कला का मुख्य बाजार ,सूखी नदी और राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार और जंगल क्षेत्र को पार कराकर राजाजी के मध्य वन क्षेत्र में तीन मोरी पुलिया तक पहुंचता है|

Related Posts