Related Posts
Uttarakhand online news
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी परिसर से सोमवार को लापता हुए बीटेक के द्वितीय वर्ष के छात्र धनंजय बोहरा का श्रव मंगलवार को गहरी खाई से मिला ,लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या मान रही है किसी भी तरह का सुसाइट नहीं मिला है। कि छात्र लापता होने से पहले लैपटॅाप,मोबाइल,एटीएम और दूसरी आईडी छोड़कर गया था। दूसरे सेमेस्टर मे कम नंबर आने से वह काफी परेशान था। लखनऊ निवासी धनंजय बोहरा 21 प्रेमनगर के बिडौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पढ़ता था। वो सोमवार के शाम सात बजे गायब हो गया था। मामा मदन सिंह धोनी निवासी पंडितवाडी की तरफ से रात बोहरा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।