ताजा खबरें >- :
देहारादून: लापाता बीटेक छात्र का शव खाई मे मिला, आत्महत्या की आशंका

देहारादून: लापाता बीटेक छात्र का शव खाई मे मिला, आत्महत्या की आशंका

पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी परिसर से सोमवार को लापता हुए बीटेक के द्वितीय वर्ष के छात्र धनंजय बोहरा का श्रव मंगलवार को गहरी खाई से मिला ,लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या मान रही है किसी भी तरह का सुसाइट नहीं मिला है। कि छात्र लापता होने से पहले लैपटॅाप,मोबाइल,एटीएम और दूसरी आईडी छोड़कर गया था। दूसरे सेमेस्टर मे कम नंबर आने से वह काफी परेशान था। लखनऊ निवासी धनंजय बोहरा 21 प्रेमनगर के बिडौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पढ़ता था। वो सोमवार के शाम सात बजे गायब हो गया था। मामा मदन सिंह धोनी निवासी पंडितवाडी की तरफ से रात बोहरा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Related Posts