Uttarakhand online news
नए ट्रैफिक प्लान के ट्रायल के लिए आज (शुक्रवार) फिर से पुलिस को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। चार दिन की कवायद के बाद पुलिस ने वर्किंग-डे में पहली बार प्लान लागू कर दिया है। इसी कड़ी में यातायात संचालन में अवरोध बनने वाले कई चौराहों के डिवाइडराें को ध्वस्त कर दिया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बृहस्पतिवार रात तैयारियों को अंतिम रुप दिया।पुलिस ने रविवार को पहला ट्रायल किया था। तीसरे पहर तक तो यातायात सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन उसके बाद यातायात का दबाव बढ़ा तो कई चौराहों पर जाम लग गया था। प्लान को लागू करने में आ रही खामियों को दून करने का काम सोमवार से बृहस्पतिवार रात तक चलता रहा। कनक चौक से लैंसडौन चौक आने वाले वाहनों के लिए सड़क के बीच स्थित डिवाइडर तुड़वाए गए।
दर्शन लाल चौक के दाहिनी तरफ के डिवाइडर को भी तोड़ दिया गया है। इसके साइन बोर्ड और फ्लैक्सी बोर्ड के माध्यम से वन-वे ट्रैफिक प्लान को दर्शाया गया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बृहस्पतिवार रात को एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य और सीओ राकेश देवली के साथ ट्रायल की तैयारियों की समीक्षा की। बाद में इन अधिकारियाें ने चौराहाें की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।वर्किंग-डे पर ट्रायल के बाद नए प्लान को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। पहले ट्रायल में मिली तमाम खामियों को दूर करने के साथ लोगों को जागरूक किया गया है। पुलिस का प्रयास रहा है चालकाें को कम से कम दिक्कत झेलनी पड़े। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों और यातायात में गुणात्मक सुधार के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। ऐसे में हर किसी का सहयोग अपेक्षित है।