Uttarakhand online news
देहरादून के गायक कपिल ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से पहचान बना चुके है, कपिल की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। कपिल थापा ने गायकी में फिल्म झूठा कहीं का से अपना सफर शुरू किया। फिल्म में कपिल के गाये गाने जुगनी को खूब पसंद किया जा रहा है।जुगनी गाना रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गया है। यूट्यूब, एफएम के साथ टीवी स्क्रीन पर भी गीत को खूब पसंद किया जा रहा है। गीत को काशी रिचर्ड ने कंपोज किया है। गीत रिलीज होने के साथ ही कपिल थापा भी सुर्खियों में आ गए हैं। उन्हें लेकर बॉलीवुड में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी झूठा कहीं का फिल्म के निर्देशक समीप कांग हैं। इसके निर्माता दीपक मुकुट और अनुज शर्मा हैं।
फिल्म में ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, लिलेट दुबे, सनी सिंह, ओंकार कपूर, मनोज जोशी, पुजिता पोन्नाडा और निमिशा मेहता जैसे कलाकार मनरंजन करते नजर आएंगे। जी म्यूजिक के बैनर तले फिल्म का संगीत मुंबई में लॉन्च किया गया।