Related Posts
Uttarakhand online news
देहरादून के करनपुर निवासी परमवीर सिंह पार्टी करते हुए जल गया था। 60 प्रतिशत जली हुई हालात में उसे पहले कोरोनेशन और फिर बाद में इंद्रेश अस्पताल लाया गया था। श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। जहां शुक्रवार रात को परमवीर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आईसीयू में नर्सों ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच परमवीर ने खुद ही ऑक्सीजन हटा ली। इस कारण उसकी मृत्यु हो गई। अब अस्पताल प्रबंधन बिना पोस्टमार्टम परमवीर का शव को देने से इनकार कर रहा है। वहीं परिजन पोस्टमार्टम न कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों की तरफ से एक व्यक्ति जिलाधिकारी के पास अनुमति लेने गया है।