Related Posts
Uttarakhand online news
देहरादून जिले के त्यूनी में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी गई। कि कार में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था। कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी के शवों को खाई से निकाल दिया है।
एक साथ छह शव देख के वहा पर मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई। हंसता-खेलता परिवार हादसे में उजड़ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर त्यूनी पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। हादसे में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका, बेटी आरव, महिला रिश्तेवार मूर्ति देवी और सुमन देवी मौत हो गई है।
बताया गया कि आज कार बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आ रही थी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।