शुक्रवार को गढ़वाली की पुण्यतिथि है। इस दौरान यहां निर्मित स्मारक व प्रतिमा का अनावरण होना है। ग्रामीण परिवेश वाले इस क्षेत्र में आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर विधानसभा के विधायक व सूबे के उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत यहां डेरा डाले हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर ही हेलीपैड तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। बताया गया कि आयोजन के दौरान लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।