ताजा खबरें >- :
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तरकाशी जनपद के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकापर्ण किया

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तरकाशी जनपद के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकापर्ण किया

राजकीय बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जनपद के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकापर्ण किया। लोकार्पण कार्यक्रम से पहले शिक्षा मंत्री ने गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा के तहत कालेज परिसर में फलदार पौध रोपित किए।कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि परिवार के हर मुखिया का सपना अपने बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापरक शिक्षा देने का होता है। पर, अच्छी शिक्षा के लिए कई परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बच्चों को शहर नहीं भेज पाते हैं। इसलिए हर ब्लाक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। जनपद उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी, थाती धनारी, गेंवला, जिब्या कोटधार, श्रीकोट, खरादी, कलोगी, गुंदियाटगांव, पुरोला, नैटवाड़, आराकोट, बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी अटल उत्कृष्ट विद्यालय का लोकापर्ण किया गया है।
प्रदेश भर में 190 आर्दश विद्यालय खोले गए है जिसमें 797 शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाएंगे। आर्दश विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें भी 15 दिनों के अंतराल में स्क्रीनिंग टेस्ट कर 797 शिक्षकों को लिया जाएगा, जिन्हें दुर्गम अति दुर्गम के अटल आर्दश विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविडकाल में हम सबको प्रकृति ने एक संदेश दिया है, जिसे हम सबको प्रकृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए मिल जुलकर काम करना हैं। इस पुनित कार्य के लिए बच्चों सहित सभी की भागेदारी जरूरी हैं। ताकि आक्सीजन सिलिंडरों की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक पर्व हरेला का शुभारंभ कल से हो गया हैं, जो 15 जुलाई तक चलेगा। हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत प्रदेश भर में गौरादेवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया हैं।

Related Posts