ताजा खबरें >- :

द्वारहाट के विधायक महेश नेगी और लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल और द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी हापुड़ के निकट जोया नामक स्थान में हुए सड़क हादसे में बाल.बाल बच गए। कार दोनों विधायकों सहित और कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित बच गए। फर्त्याल के गनर के हाथ में चोट लगी है। विधायक महेश नेगी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह दिल्ली से लोहाघाट के विधायक के साथ अपने वाहन में लौट रहे थे। चालक रामसिंह ने हापुड़ के निकट जोया नामक स्थान पर एक ट्रक से पास लेने का प्रयास किया। इसी कारण ट्रक के आगे के हिस्से से उनके कार का पीछे का हिस्सा टकरा गया इसके बाद उनका वाहन उछलता हुआ सड़क पर पलट गया।

दूनागिरि मां की कृपा से द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी और विधायक पूरन फर्त्याल सड़क हादसे में बचे
उन्होंने कहा कि दूनागिरि मां की कृपा से सभी लोग बच गए। अलबत्ता विधायक फर्त्याल के गनर अनुराग सिंह के हाथ में चोट आई है जोया के सरकारी असपताल में उनका उपचार कराया गया। घटना बृहस्पतिवार करीब साढे़ बारह बजे की बताई गई है।
विधायक का पुराना चालक घर पर ही था वाहन नया चालक चला रहा था। वाहन
चौखुटिया अल्मोड़ाद्। विधायक का यह कहना है कि यदि उनका वाहन सड़क के दाईं तरफ पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।लेकिन वाहन बांयी तरफ पलट गया जिस स्थिति में सबकी जान बच गयी। वाहन में सवार लोगों की जान भी जा सकती थी।

Related Posts