लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने एक अध्यापिका से 54 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता हिमांशु नौटियाल निवासी विद्या विहार ने बताया कि उनकी माता चित्रा नौटियाल जो कि अध्यापिका हैं, ने अखबार में लोन संबंधी विज्ञापन देखा। उन्होंने दिए नंबर पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने खुद को बजाज आलियांज का कर्मचारी बताते हुए फाइल चार्ज के नाम पर पहले साढ़े पांच हजार व दूसरी बार 20 हजार रुपये मंगवाए। इसके बाद आरोपित ने दूसरे खाते में 28500 रुपये डलवाए। आरोपित ने खाते में और पैसे डालने के लिए कहा, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
साइबर ठगी के एक अन्य मामले में ठग ने हवाई टिकट में नाम सही करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। अजबपुर खुर्द निवासी अजीत सिंह खाती ने बताया कि पांच जून को उन्होंने लास्ट मिनट डाट काम वेबसाइट पर न्यूजीलैंड जाने के लिए हवाई टिकट बुक करवाई थी। टिकट बुक करने के बाद अजीत सिंह को पता लगा कि टिकट में नाम गलत छप गया है। उन्होंने गूगल से लास्ट मिनट डाट काम का कस्टमर केयर नंबर निकाला। फोन करने पर ठग ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा व 90 रुपये की फीस जमा करवाई। थोड़ी ही देर में ठग ने उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।