Related Posts
Uttarakhand online news
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। हालांकि देशभर में परीक्षा का आयोजन पांच जुलाई को ही किया जाएगा। सीटीईटी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी तय की हुई है। इससे पूर्व ही सीबीएसई ने अंतिम तिथि बढ़ाकर दो मार्च कर दी है। परीक्षा का शुल्क पांच मार्च तक जमा करा सकते हैं।
इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि परीक्षा पांच जुलाई को ही होगी। सीटीईटी में दो पालियों में दो पेपर होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। यह परीक्षा देहरादून सहित देश के 112 शहरों में आयोजित की जाएगी।