ताजा खबरें >- :
महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती

महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती

ऋषिकेश के आइडीपीएल क्षेत्र निवासी एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। वहीं, एक सप्ताह पूर्व एम्स में भर्ती हुई कोरोना वायरस आशंकित युवती को एम्स के डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है।देहरादून निवासी युवती को बीती 28 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। चीन के वुहान शहर से एमबीबीएस की छात्रा जब देहरादून घर लौटी तो उसे स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद देहरादून में उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया था। एम्स से युवती के रक्त का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेजा गया था।

वहीं सोमवार को एम्स के ईएनटी विभाग में जांच के लिए पहुंची एक महिला को कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने पर स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश थपलियाल ने बताया कि देहरादून निवासी युवती की रिपोर्ट में कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद और स्वास्थ्य में सुधार के बाद सोमवार को एम्स के चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है। आइडीपीएल क्षेत्र निवासी महिला को विगत एक सप्ताह से गले में खराश, सूखी खांसी और सिरदर्द की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस परीक्षण के लिए महिला के ब्लड सैंपल पूणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

Related Posts