ताजा खबरें >- :
रुद्रपुर ;युवक के टुकटुक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी  आग ;जाने पूरी खबर

रुद्रपुर ;युवक के टुकटुक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग ;जाने पूरी खबर

रुद्रपुर में रंजिशन रम्पुरा निवासी युवक के टुकटुक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। इससे टुकटुक जलकर राख हो गया। मामले में पुलिस ने रम्पुरा के एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है। ओरापित को कस्‍टडी में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।  रम्पुरा, वार्ड 22 निवासी बंटी सहाय ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी मोहल्ले के ही आकाश पुत्र भगवानदास से विवाद हुआ था। इस दौरान आकाश ने उसके भाई उमेश के सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया था।

बाद में दोनों पक्षों में कुछ लोगों की मध्यस्थता में राजीनामा हो गया था। आरोप है कि इसी रंजिश में आकाश ने गुरुवार देर रात 2 से 3 बजे उसके घर के बाहर पार्क टुकटुक पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद आकाश ने उसके टुकटुक पर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने टुकटुक को जलते देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनकर बाहर आया तो उसका टुकटुक जलकर राख हो चुका था। उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने आकाश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts