ताजा खबरें >- :
जब क्लीन बोल्ड हुए क्रिकेट के सितारे तो दिलचस्प रहे नतीजे

जब क्लीन बोल्ड हुए क्रिकेट के सितारे तो दिलचस्प रहे नतीजे

क्रिकेट का रोमांच और बॉलीवुड का ग्लैमर एक-दूसरे को हमेशा आकर्षित करता रहा है। दोनों में ख़ूब जमती है। जमें भी क्यों ना, दोनों ही किसी अनजान को भी स्टारडम के शीर्ष पर बिठाने का माद्दा रखते हैं। सत्तर और अस्सी के दशक में क्रिकेट के साथ दिलों का यह खेल चलता रहा और कई टॉप क्रिकेटर्स और एक्ट्रेसेज़ के नाम एक-दूसरे से जुड़ते रहे। क्रिकेट से जुगलबंदी सिर्फ़ भारत की सीमित नहीं रही। 1983 में रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन ख़ान संग शादी की। हालांकि यह लम्बी नहीं चली।

बात 1965 की है। जब मंसूर अली ख़ान पटौदी क्रिकेट की दुनिया के ‘टाइगर’ हुआ करते थे और शर्मिला टैगोर फ़िल्म इंडस्ट्री की एक ग्लैमरस, हसीन और ख़ूबसूरत टॉप अदाकारा। शर्मिला दिल्ली में क्रिकेट मैच देखने गयी थीं। मैच के बाद होने वाली पार्टी में पहले दोनों की मुलाक़ात हुई और फिर एक नई शुरुआत। कुछ वक़्त के बाद शर्मिला टैगोर मिसेज टाइगर बन गयीं… क्रिकेट और सिनेमा की जुगलबंदी का यह सिलसिला आज भी जारी है।

Related Posts