आग पर नियंत्रण समेत अन्य आपदाओं से निबटने को पर्याप्त संख्या में उपकरणों की व्यवस्था व भंडारण और आवागमन के लिए वाहन की व्यवस्था प्रत्येक माडल क्रू-स्टेशन में रहेगी।पीसीसीएफ भरतरी ने बताया कि पहले चरण में इस साल वन प्रभाग स्तर और फिर इसके बाद रेंज स्तर पर माडल क्रू-स्टेशन तैयार किए जाएंगे। ये सभी एक प्रकार से स्थायी होंगे और वर्षभर सक्रिय रहेंगे। वन क्षेत्र के साथ ही आसपास कहीं भी आपदा की स्थिति में क्रू-स्टेशन में तैनात कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में जुट जाएंगे। इन स्टेशन में आसपास के ग्रामीणों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।