ताजा खबरें >- :
कोरोना  बचाव संचालित टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों टीका लगना शुरू

कोरोना बचाव संचालित टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों टीका लगना शुरू

कोरोना से बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) व बीमार व्यक्तियों (20 चिह्नित बीमारियों से ग्रसित 45-60 वर्षीय लोग) को टीका लगना शुरू हो गया है, जिसके तहत राज्य के 70 सरकारी अस्पताल टीकाकरण के लिए तय किए गए हैं। पहले दिन 60 वर्ष से ऊपर के 989 व्यक्तियों को टीका लगाया गया, जबकि 45-60 वर्ष के 56 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।  स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की कुल आबादी के आधार पर 60 साल से अधिक और 45 से 60 आयु वर्ग के व्यक्तियों की अनुमानित संख्या का आकलन किया है।

इस वर्ग के व्यक्तियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो सकती है। ऐसे में टीकाकरण अभियान में सरकारी के साथ ही गैर सरकारी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है।वरिष्ठ नागरिकों व बीमार व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर का भी टीकाकरण जारी है। 24 घंटों के दौरान 190 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, 142 फ्रंटलाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया गया है। राज्य में अब तक 81114 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली, जबकि 20504 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं अभी तक कुल 66833 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण हो चुका है।

Related Posts