Uttarakhand online news
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद त्रिवेंद्र निभा रहे अपना दायित्व।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उनकी धर्म पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। संक्रमित होने के बाद भी मुख्यमंत्री प्रदेश का हाल-चाल लगातार फोन के माध्यम से अपने सलाहकारों से ले रहे हैं।
बता दें की फेफड़ों में हल्के इंफेक्शन के चलते डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर विशेष सलाह के परीक्षण के लिए उन्हें एम्स रेफर कर दिया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को पूरी तरह से सामान्य बताया है। मुख्यमंत्री के कोरोनावायरस ने के बाद भी वहां प्रदेश वासियों की चिंता में है। वे लगातार फोन के जरिए प्रदेश के हालचाल ले रहे हैं और साथ ही आम जनता से कोरोनावायरस को लेकर ऐतियात बरतने की अपील भी कर रहे हैं,
यही खूबियां उनके जीवट और ईमानदार कर्तव्य को दर्शाती है कि कैसे वह अपने बारे में ना सोचकर हमेशा पहले प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करते है।
इसी बीच मुख्यमंत्री व उनके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए प्रदेशभर में प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है आम जनता व कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में अनुष्ठान ,दरगाह पर चादरें एवं गुरुद्वारे में अरदास कर दुआएं मांगी जा रही हैं।
15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बाबा जमाल शाह रहमतुल्लाह की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी। रेसकोर्स गुरुद्वारे में भी उनके स्वास्थ्य की अरदास की गई।
स्वस्थ्य व सक्रिय रहे सीएम
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री स्वस्थ और सक्रिय रहे हैं। वह 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी पत्नी और बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री परिवार सहित होम आइसोलेशन में चले गए थे। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने और कोरोना के लक्षण न होने की जानकारी साझा की थी।
इस बीच मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान वर्चुअल भागीदारी भी की। वर्चुअल माध्यम से ही कुछ कार्यक्रमों को सहज ढंग से संबोधित भी किया। इस दौरान वह पूरी तरह से स्वस्थ दिखे। रविवार को अचानक मुख्यमंत्री दून अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और उसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में रेफर करने की सलाह दी गई। दून अस्पताल से रवाना होते समय सीएम पूरी तरह से स्वस्थ और सहज दिखे। उम्मीद है की मुख्यमंत्री शीघ्र ही हम सबके बीच आकर जन सेवा का कार्य फिर से शुरू करेंगे।