ताजा खबरें >- :
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार  लगातार दूसरे दिन 01 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार लगातार दूसरे दिन 01 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से प्रदेशभर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28,226 हो गई है। प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में आज 1015 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।

इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद विभाग अब संदिग्धों की पहचान की उन्हें होम क्वारंटाइन करने में जुट गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। लेकिन राहत की बात है कि 521 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। चार मैदानी जिलों में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। बीते पांच दिनों में प्रदेश में 4209 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसमें 3010 मरीज देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में मिले हैं। देहरादून जिले में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है। पांच दिन में अकेले देहरादून में ही 1250 मरीज मिल चुके हैं

पांच नए इलाके प्रतिबंधित:

कोरोना संक्रमित मिलने पर गुरुवार को जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पांच नए इलाके प्रतिबंधित किए हैं। डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने पर लोअर नेहरुग्राम के देवाशीष एन्कलेव, प्रताप रोड भारुवाला ग्रान्ट, तेग बहादुर रोड लेन दो, जी-20 रेसकोर्स और डोईवाला के वार्ड-12 राजीवनगर मोहल्ला खत्ता रोड के एक-एक हिस्से को कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रतिबंधित किया गया है।

Related Posts