Uttarakhand online news
डेंगू और वायरल के प्रकोप के चलते दून के विभिन्न अस्पतालों में सात लाख से अधिक पैरासिटामॉल (पीसीएम) की गोलियां खपत हो गईं। इसके अलावा मेडिकल स्टोरों से थर्मामीटर की ब्रिकी में भी काफी इजाफा हुआ।
बता दें, दून में जुलाई से डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था। अगस्त और सितंबर में अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई और मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई, अगस्त और सितंबर में डेंगू मरीजों की संख्या चार हजार से अधिक रही।
इसके चलते पैरासिटामॉल, थर्मामीटर और आईवी फ्ल्यूड की ब्रिकी और खपत में जबरदस्त इजाफा हुआ। दून के तीन प्रमुख अस्पतालों दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में सिर्फ अगस्त, सितंबर में साढ़े सात लाख से अधिक पैरासिटामॉल की गोलियां खपत हो गईं।