ताजा खबरें >- :
प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी

प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राजधानी में हर तरफ विरोध ही नजर आया। सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने महंगाई के मुददे को लेकर जमकर नारेबाजी तो कार्यकर्ता प्याज की माला पहनकर ही विधानसभा पहुंच गए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता सूर्यकांत धस्माना के साथ कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया।  प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ।

Related Posts