Related Posts
Uttarakhand online news
सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में दूसरी बार आए हैं। पिछले के मुकाबले अपेक्षाकृत छोटे भाषण में मोदी ने अपने भाषण का अधिकांश समय कांग्रेस पर हमले में ही खर्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश तथा प्रदेश की सभी समस्याओं की जड़ कांग्रेस को बताया और उसे सत्ता से बाहर ही रखने का आग्रह जनता से किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब अपने आधे घंटे के भाषण में कांग्रेस पर बरसे। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताया और उसमें रखे गए प्रावधानों को देश तथा देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद सेना के लिए खतरनाक बताया। यह बात अलग है कि देहरादून के इस भाषण में उन्होंने महागठबंधन पर कोई टिप्पणी नहीं की। उनके पूरे भाषण को फोकस राष्ट्रवाद, आतंकवाद, सेना और कांग्रेस पर रहा।