Uttarakhand online news
देहरादून आयुर्वेदिक कॉलेजों कि बढ़ी फीस विद्यार्थियों को वापस दिए जाने को लेकर सरकार फिलहाल नरम दिखाई दे रही है। सरकार ने कॉलेजों को फीस वापसी के लिए एक माह का समय देकर कहा कि ऐसा न करने पर एफिलेशन समाप्त करने की चेतावनी भी दी है। सदन मे शिक्षा मंत्री के यह तर्क पेश किया कि इन कॉलेजों की एफिलेशन समाप्त करने से पहले वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों और कर्मचारियों के विषय में भी सोचने की जरूरत है।
सदन में निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने आयुर्वेदिक कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की फीस वृद्धि की बात उठाई । उन्होंने पूछा कॉलेजों द्वारा बढ़े हुए शुल्क को वापस लौटाने के लिए सरकार क्या कर रही है। इसका जवाब देते हुए आयुष शिक्षा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोर्ट के आदेश से विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कालेजों बढ़ी हुई फीस लौटाने का नोटिस जारी किया है। यह भी बताया जा रहा है कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि एक माह के भीतर फीस वापस नहीं की गई तो काॅलेजों की एफिलेशन रद्द कर दि जाएगी ।