ताजा खबरें >- :
निजी कॉलेजों में भी सेमेस्टर सिस्टम खत्म, श्रीदेव सुमन विवि बैकफुट पर

निजी कॉलेजों में भी सेमेस्टर सिस्टम खत्म, श्रीदेव सुमन विवि बैकफुट पर

52 सरकारी कॉलेजों से सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर, निजी कॉलेजों को छोड़ने वाला श्रीदेव सुमन विवि बैकफुट पर आ गया। सोमवार को विवि ने अकादमिक परिषद की बैठक आयोजित कर प्रदेश के करीब 110 निजी व अशासकीय महाविद्यालयों में भी सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया। हालांकि प्रोफेशनल कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम जारी रहेगा।

 श्रीदेव सुमन विवि ने 17 दिसंबर को अकादमिक परिषद की बैठक की थी। इसमें तय किया गया था कि विवि के गोपेश्वर परिसर के साथ ही सभी 52 सरकारी कॉलेजों में इसी साल से सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। विवि ने इस फैसले में करीब 110 निजी कॉलेजों को छोड़ दिया था, जिसके बाद इसका बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था।

अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद की बैठक बुलाई गई। बैठक में तय किया गया कि सभी अशासकीय और निजी कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम में सेमेस्टर सिस्टम नहीं चलेगा।

इसके बजाय केवल प्रोफेशनल कोर्सेज और विवि के ऋषिकेश और गोपेश्वर परिसर में ही सेमेस्टर सिस्टम चलेगा। बाकी सभी जगहों पर वार्षिक पैटर्न पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। बैठक में अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ. बीएस बिष्ट, प्रो. आरके गुप्ता, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. एके तिवारी, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. आरएस चौहान, सुधीर बुड़ाकोटि और सुनील नौटियाल मौजूद रहे।

Related Posts