ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री पहुंचे जोशीमठ आर्मी अस्पताल , घायल मरीजों का जाना हालचाल ।

मुख्यमंत्री पहुंचे जोशीमठ आर्मी अस्पताल , घायल मरीजों का जाना हालचाल ।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जोशीमठ पहुंच कर घायलों का हालचाल पूछा, वे पिछले दो दिनों से चमोली जनपद के आपदाग्रस्त रैणी-लाता गांव में मौजूद हैं, और लगातार बचाव और राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं । आज सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ आईटीबीपी अस्पताल पहुंच कर आपदा ग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिन 12 घायलों को रेस्क्यू किया गया है वो आईटीबीपी के अस्पताल में भर्ती हैं,उन्होंने बताया कि घायलों के शरीर में काफी दर्द है, डॉक्टरों का कहना है कि ये धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। वहींं टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की पहली प्राथमिकता यही है इसके बाद मुख्यमंत्री हादसे के एरियल सर्वे के लिए हेलिकॉप्टर से जोशीमठ आर्मी हैलीपेड से सीमांत गांव क्षेत्र लाता के लिए रवाना हुए ।आपदा से सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, सुकी, भलगांव, तोलमा, फगरासु, लोंग सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांवो से सडक संपर्क अभी कटा है इसलिए मुख्यमंत्री स्वंय ग्रामीणो का हालचाल जानने लाता पहुंचे ।

Related Posts