Related Posts
Uttarakhand online news
दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से कहा है कि प्रदेश और केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ।कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे इस प्रक्रिया में उनकी मदद करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं से लिखित सुझाव भी लिए गए हैं उन सुझावों पर अमल करते हुए भावी रणनीति बनाई जाएगी कि किस प्रकार हर एक व्यक्ति को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिले।
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को एफटीआई सभागार और शताब्दी भवन में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे, उन्होंने कहा है कि सरकार के 5 साल पूर्ण होने से पहले हमने बहुत काम कर दिखाए हैं।