ताजा खबरें >- :
त्रिवेन्द्र की कार्यशैली के आम से लेकर खास तक हुए मुरीद |

त्रिवेन्द्र की कार्यशैली के आम से लेकर खास तक हुए मुरीद |

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शायद ही ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जिनकी जनता ही नहीं बल्कि विपक्ष भी काफी तारीफ करते हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के फैसलों और ऐतिहासिक निर्णय की भी कायल होती जा रही है जनता,

Harish Thapliyal
त्रिवेंद्र रावत ने सबसे ईमानदार सीएम की मिसाल पेश की है। सीएम रावत ईमानदार हैं यह बात अब तक के पूर्व सीएम,ब्यूरोक्रेट्स, पत्रकार, अधिवक्ता आदि गणमान्य लोग जानते हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राज्य मुख्यालय में मची गंध,बेईमानी को दूर किया।। यह हम सब जानते हैं
खैर कोई जाने न जाने मैं तो जान ही गया। कई लोग सीएम को जातिवादी नेता भी कहते हैं इसमें कितनी सच्चाई है मैं नही जानता। इस बात से मेरा कोई सरोकार नही मगर सीएम बेईमान नही है।
ऐसा पहली बार हुआ है सत्रा-अठरा सालों में…

विपक्षी जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं वहीं उनकी सराहना और तारीफों के पुल भी बांधते नजर आते हैं।

Harish Rawat
स्वस्थ होते ही #नर्सिंग के बच्चों और विकलांगों को उपहार देना बहुत अच्छा लगा, #थैंक्यू_मुख्यमंत्री जी। #भगत जी की अमर्यादित टिप्पणी पर खेद जताकर मुख्यमंत्री जी ने एक बहुत स्वागत योग्य, सूझ-बूझ का परिचय दिया है, मैं उसके लिये भी उनकी सराहना करना चाहूंगा औरअपनी पार्टी को आंशिक रूप से, फजीहत से बचा लिया।
Trivendra Singh Rawat

ऐसा केवल हरदा ही नहीं बल्कि जनता के बीच के भी कुछ लोग हैं जो मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों की आए दिन सराहना करते रहते हैं|

Top fan
Ravi Negi
श्रीमान जी हमें आपकी कार्यशैली पर पूर्ण विश्वास है और हम भगवान से कामना करते हैं कि इस त्रासदी से जो हानि हुई है भगवान उसको जल्द ही जल्द ठीक करें पूरा उत्तराखंड नहीं पूरा भारत आप पर गर्व करता है जय हिंद जय भारत

Top fan
Dan Singh Bisht
आपदा के समय आपने जो तत्परता दिखाई और शीघ्रता से जो राहत बचाव कार्य शुरू किया तथा स्वयं घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इसके लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद। आप उत्तराखण्ड के सच्चे हितैषी हो।

Related Posts