Uttarakhand online news
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज से तीन दिवसीय प्रदेश के दौरे में है ।इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र अल्मोड़ा और पौड़ी में अलग-अलग विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास करेंगे । और साथ ही वे जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे जहां उन्होंने सल्ट में पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय जीना को याद कर बीते कुछ पलों को भी साझा किया और उनके काम को सराहा।
मुख्यमंत्री, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और संगठन के बारे में चर्चा करेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री प्राचीन वास्तु शिल्प के आधार पर निर्मित हिमालयन बंगलो का अवलोकन करेंगे।
साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कंडोलिया पार्क, माल रोड ,कॉटेज निर्माण आदि योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे । मुख्यमंत्री शुक्रवार 29 जनवरी को विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे ।