क्षेत्र की जनता भी यही चाहती है कि सीएम हमारी सीट से लड़े और यह सीएम सीएम की सीट कहलाए। वहीं सीएम धामी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को जीताने पर जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं विधायक गहतोड़ी के प्रचार में कई बार आया।जनता ने मेरी भावनाओं का सम्मान किया। मैं चम्पावत के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं। विधायक ने जो भी मांगे रखी है उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीएम ने कई बार अपने संबोधन में टनकपुर, बनबसा व चम्पावत से जुड़ी यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मेरा गहरा जुड़ाव है। मैं आप सबकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा। मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। यही वजह है कि मैं मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करूंगा। पार्टी हाइकमान तक जनता की भावनाओं पहुंचेगी और पार्टी ही मेरे चुनाव लडऩे का क्षेत्र तय करेगी।