महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में अभी तक सभी श्रेणियों में 1143 बालिकाएं और 1202 बालक चिह्नित किए गए हैं। इनमें कोविड व अन्य बीमारियों के कारण माता-पिता खो चुके बच्चों की संख्या 151 है, जबकि शेष माता-पिता व संरक्षक में से किसी की मृत्यु से प्रभावित बच्चे शामिल हैं। योजना के संचालन के लिए अब एमआइएस पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें सभी बच्चों का विवरण जिलेवार भरा जाएगा। बताया गया कि जल्द ही सभी चिह्नित बच्चों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में प्रतिमाह सहायता राशि भेजी जाएगी।