कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज से एम्स दिल्ली ले जाया गया है। विदित हो कि सीएम रावत को कल शाम के समय दून अस्पताल लाया गया था। यहां पर निमोनिया की समस्या को देखते हुए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। कोविड संक्रमित सीएम के फेफड़ों में हल्का इन्फेक्शन भी बताया जा रहा था। सीएम के साथ ही उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना संक्रमित हुए थे। उनकी पत्नी व बेटी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
इससे पहले, उन्हें रविवार देर शाम को तबियत खराब होने पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में उनकी जरूरी जांच की गई थी। हालांकि, डाॅक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन एहतियातन उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया है, जहां उनकी सभी जांच की जाएगी।
उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। रविवार रात को बुखार में कमी आई थी। मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं। एम्स दिल्ली में ही उनकी सभी जरूरी जांच की जाएगी।
Comments Off on विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
Comments Off on मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पिथौरागढ़ में पवनहंस को निर्बाध और समयबद्ध तरीके से सेवाएं संचालित करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया